गुजरात में इसी साल चुनाव है…हर पार्टी पूरे दमखम के साथ तैयारियों में जुटी है… बीजेपी के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है तो कांग्रेस सत्ता पाने की कोशिश करेगी। लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के बीच गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी ने भी ताल ठोंक दी है।
There is an election in Gujarat this year… every party is preparing with full vigor… If BJP has a challenge to save power, then Congress will try to get power. But this time in Gujarat between BJP and Congress, the Aam Aadmi Party has also struck a chord.