चुनाव क़रीब आते हैं तो नेता और पार्टी बड़े-बड़े वादे करती हैं. इन वादों में नौजवानों से जुड़े भी ढेरों वादे होते हैं. नौजवानों की दो ज़रूरतें सबसे बड़ी कही जा सकती हैं, पहला पढ़ाई और दूसरी नौकरी. क्या बिहार में बच्चों के पढ़ने और पढ़ने के बाद नौकरी लगने के इंतज़ाम हैं? पटना यूनिवर्सिटी के नौजवानों से बात की बीबीसी संवाददाता रजनीश कुमार ने. कैमरा: विष्णु नारायण, बीबीसी हिंदी के लिए
Home
Bihar Assembly Election-2020 Bihar Elections: Nitish-Modi या Tejashwi या कोई और, Patna University के नौजवान...