बिहार के समाज और राजनीति में से जाति को अलग करना बड़ा मुश्किल काम है. बीबीसी संवाददाता रजनीश कुमार बिहार विधानसभा चुनावों की थाह लेने वहां के अहम इलाकों, कस्बों और गांवों में घूम रहे हैं. इसी क्रम में वो पहुंचे रणवीर सेना के संस्थापक ब्रह्मेशवर मुखिया के गांव में. वो रणवीर सेना जिस पर बिहार में कई जनसंहारों के आरोप लगे. इस गांव के लोग चुनावों, राजनीतिक दलों और वोटों के बारे में क्या-कुछ कह रहे हैं?
Home
Bihar Assembly Election-2020 Bihar Elections: Ranvir Sena के प्रमुख Brahmeshwar Singh के गांव में लोग...